रिपोर्ट -समी आलम
हल्द्वानी में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। गुरूवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम में हॉकी का शुभारंभ करते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आई हॉकी की टीमों को शुभकामनाएं दी साथ ही एक बेस्ट गोलकीपर को अपनी तरफ से सम्मानित करने की घोषणा भी की। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि यह अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता है जिसमें राज्य भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसके साथ ही जिस खेल मैदान में यह हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है उस खेल मैदान को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चार करोड़ की घोषणा की गई है जिसके टेंडर भी हो चुके हैं और अगले साल इस मैदान की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई होगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में नशे और समाज की कुरीतियों से दूर रहना है तो बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करना होगा।

