रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी थाना अध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही से सट्टे माफियाओ मे हड़कंप मच गया पुलिस ने देर रात्रि नगर के मुख्य चौराहे से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सहित दो लोगो को सट्टा पर्ची नकदी के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसारपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव वालिया को थाना अध्यक्ष नंदन ने एसएसपी पंकज भट्ट के द्वारा नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे व सट्टे के खिलाफ अभियान के तहत थाना अंतर्गत क्षेत्रान्तर्गत आये दिन स्थानीय लोग द्वारा सट्टे के विरुद्ध की जा रही थी शिकायत पर ,थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत के नेतृत्व में अवैध सट्टा कारोबारी के विरुद्द अभियान चलाकर पुलिस टीम का गठन किया गया थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत व पुलिस टीम द्वारा नगर के मुख्य चोराहे मेहरा के होटल के पास से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव वालिया के पास से 34040 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद की गई थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत व पुलिस टीम ने उसके साथी मोइद्दीन निवासी वार्ड नं0-4 के पास से 2190 रुपये मय सट्टा पर्ची के साथ दबोचा, बही कालाढूंगी वार्ड नंबर 3 निवासी सुमित कुमार उर्फ नानू के पास से 2100 रुपये मय सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया अभियान मे थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत,पुलिस टीम मे लखविंदर सिंह, मोहमद अकरम,किशन नाथ, शेखर मल्होत्रा सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

