रिपोर्टर समी आलम
श्री पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सट्टा , जुआ बोली लगाकर जुआ खिलाने एवं क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरुद्ध के प्रभावी कार्यवाही करने के हेतु निर्देशित किया गया है।
1-इसी क्रम में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अयूब अली पुत्र हुसैन अली निवासी बद्रीपुरा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल को बोली लगाकर सट्टा खिलवाते हुये गिरफ्तार किया गया है तथा कब्जे से सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 1350/रू0 बरामद थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या- 21/23 धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया।

2- काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व0 सुखलाल निवासी गौजाजाली उत्तर हल्द्वानी मूल पता ग्राम चल्थरा पो0 कासमपुर कटरा थाना हथगांव जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके बिरूद्द मुकदमा एफआईआर न0 20/23 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
