रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लालकुआं क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग 15 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशीले इंजेक्शन बहेड़ी (बरेली) के चच्चा और शमीम नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाते थे। पुलिस अब इन स्रोतों की जांच कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, और नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की जा रही है।