रिपोर्ट- समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से 5 दिन पहले लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस और एसओजी टीम ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया है,
साथ ही लड़कियों को भगाने वाले नाबालिग युवक को भी पकड़ा गया है। एसएसपी ने बताया कि नाबालिग बच्चियों को भगाने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए चारों लोग उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं, इस मामले के खुलासे के लिए हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी खुद पुलिस टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने उत्तर प्रदेश गए थे पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के साथ ही कई लोगों से पूछताछ कर इस मामले का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि नाबालिग बच्चियों को भगाने में विशेष समुदाय के लोगों का नाम सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी हल्द्वानी में आंदोलन किया था जिसके बाद पुलिस की चार टीमें इस मामले के खुलासे में लगी हुई थी।