रिपोर्टर – समी आलम
दोपहर हल्द्वानी के चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्र में बाजार में एक बच्ची घूमती हुई नजर आई। मंगल पड़ाव चौकी से उस समय ड्यूटी पर तैनात *होमगार्ड विजय राम* ने बच्ची से उसके परिजनों के बारे में जानकारी की तो उसने बताया की वह अपने माता-पिता से बिछुड़ गई है। *श्री दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव* के नेतृत्व में होमगार्ड विजय ने ऑटो में बैठकर क्षेत्र में घूमकर नाबालिक के माता-पिता की खोजबीन की तो इसके माता-पिता रोडवेज पर खड़े मिले। बच्ची के परिजनों को चौकी मंगलपड़ाव लाकर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

