सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा उपद्रव में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अपराधी को छोडा नहीं जाएगा जिसने पत्रकारों और वापस लौटते पुलिस के जवानों पर पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया उन्होंने यह कहते हुए अपने जंग का ऐलान किया कि मलिक के बगीचे में ही थाना खोल दिया जाएगा तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है जो अपराध करने के साथ अपराधियों को संरक्षण देता होगौरतलब है कि बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में तोड़े गए अवैध अतिक्रमण की जगह नये थाने का निर्माण किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि वनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि आठ फरवरी को उग्र भीड़ ने थाना फूंकने के साथ कई वाहन जला दिए थे। सीएम ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।