रिपोर्टर-मुस्तजर फारुकी
हल्द्वानी। रमजान मुबारक माह के अंतिम दौर में चल रहे हैं यानिकी शुक्रवार को अलविदा है। शनिवार को ईद उल फितर त्योहार मनाया जाएगा। मुसलमानों के दो प्रमुख पर्व ईद उल फितर ओर अलविदा जुमा हैं और इन त्योहारों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है। इनकी खुशियों में चार चांद लगाने के लिए बाजार भी सजे हुए हैं। ऐसे में कपड़ा बाजार से लेकर जूते चप्पल की दुकानें, कास्मेटिक की दुकानें गुलजार हैं।अब रमजान के पाक माह में एक ही दिन शेष बचा है और ईद आने वाली है। इसको लेकर देर शाम तक बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। शहर लाइन नबर एक रेलवे बाजार मीना मार्ग, मडर गली के बाजारों में भी ईद को लेकर काफी रौनक है। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में लोग मनपसंद सामान की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में बच्चे भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं। वह भी अपनी पसंद के कपड़े, जूते व चप्पल के साथ अन्य सामान को खरीद रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार, लाइन नबर एक लाइन नबर 17 स्थित बाजार में महिलाएं, बच्चे व पुरुष देर रात तक कपड़े खरीदते हुए खरीदते देखे जा सकते है। कोई दुकानों पर अपनी नाप के आकर्षक जूते व सैंडल पसंद कर रहा था, तो वहीं महिलाएं व युवतियां सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर उमड़ी रहीं। तो कुछ महिलाए घरों को सजाने-संवारने और मेहमान नवाजी में कमी न हो, इसके लिए पर्दे व क्राकरी के बर्तन समेत अन्य सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दीं।ईद की खरीदारी के लिए लोग दिन ही नहीं रात को भी बाजार में पहुंच रहे है। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी बच्चों संग बाजार में खरीदारी को पहुंच रही है। दिन के समय में दूर दराज से आए आसपास क्षेत्र के लोग तो रात को शहर के विभिन्न वार्डो के लोग बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल व अन्य सामान को खरीदने के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में देर रात तक बाजार में दुकानें खुली दिख रही है। कपड़ों की दुकान पर उमड़े खरीदार
कुर्ता-पाजामा की बिक्री तेजी पर है। कुछ रेडीमेड पसंद कर रहे हैं तो कुछ कपड़ा खरीदकर सिलवाने को दिए हैं। रेडीमेड व अन्य कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। टेलर की दुकानों में कपड़े सिलवाने के लिए भीड़ उमड़ रही हैं। तो कुछ लोग अपने लिए रेडीमेड कपड़े लेकर जा रहे हैं। इधर बनभूलपुरा थाना पुलिस भी ईद की भीड़ को देखते हुए चप्पे चप्पे पर तैनात हैं।