जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी

हल्द्वानी (नैनीताल) में मुख्य विकास अधिकारी डा० संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने बैंकों के ए.जी.एम. आर.एम. व जिला समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि बैंक शाखा स्तर पर लम्बित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति प्राप्त की जा सके।

उन्होंने कहा कि शासन स्तर से एस.एल.बी.सी. के माध्यम से लगातार समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्पष्ट निर्देश जा किये जा रहे हैं कि जनपद स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा दिये जाने हेतु अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभान्वित किया जाये तथा बैंक स्तर पर जो भी लम्बित प्रकरण हैं, उनका समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये तथा सभी विभाग एवं बैंक आपसी सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करना सुनिश्चित करें।
जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी के महाप्रबन्धक सुनील कुमार पन्त ने बताया कि. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत 37 आवेदन ऋण वितरण हेतु , 259 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति हेतु, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) योजनान्तर्गत 59 आवेदन ऋण वितरण हेतु तथा 115 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति हेतु एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत 150 आवेदन ऋण वितरण हेतु तथा 132 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति हेतु लम्बित हैं।
जिन पर बैंक शाखाओं द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। जिसके कारण लाभार्थियों कोे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जनपद को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति करने में विलम्ब हो रहा है।
बैठक में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ए.जी.एम. आपरेशन सुनील कुमार गोयल द्वारा संज्ञानित कराया गया कि, स्वरोजगार योजनाओं में सभी विभाग आवेदकों को उनके आवेदन बैंकों को अग्रसारित करने से पूर्व अवश्य जागरूक करें, कि उन्हें इन ऋण योजनाओं में 10 प्रतिशत विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को 05 प्रतिशत स्वयं की मार्जिन मनी की धनराशि लगानी होगी। मार्जिन मनी की धनराशि के अभाव में भी अनावश्यक रूप से आवेदन लम्बित रहते हैं। साथ ही गुणवत्ता युक्त आवेदन बैंकों को प्रेषित किये जायें, ताकि अधिक से अधिक आवेदनों पर ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही की जा सके। सभी बैंक अधिकारियों द्वारा बैठक में सभी लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में सहायक परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी डा० वी०के०सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी डा० नरेन्द्र कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० बी०एस० जंगपांगी, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी, गौरव भसीन द्वारा अपने-अपने विभागों की स्वरोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों पर यथाशीघ्र ऋण स्वीकृत, वितरित किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक बी०एस० चौहान, पंजाब एण्ड सिंध बैंक वरि० प्र० रवीश भूषण, यूको बैंक पुनीत पाल, बैंक ऑफ इण्डिया कुलदीप सिंह रावत, केनरा बैंक व0 प्र0 अजय कुमार, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक बी0एल0 आर्य, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक अजय सिंह टोलिया, सचिव एन.डी.सी.बी. पी.सी.पाण्डे एवं प्रबन्धक दीपक चन्द्र भट्ट, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक मोहित तिवारी, तथा बैंक के अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
