24 अगस्त को भीमताल में महा पंचायत
रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नैनीताल जिला इकाई ने स्पष्ट किया है कि सड़क किनारे दुकान खोलकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे व्यापारियों को किसी भी हालत में नहीं उजाड़ने दिया जाएगा। इस संबंध में 28 अगस्त को एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट के नाम पर राज्यमार्गो में बसे व्यापारियों को उजड़ने का जो तुगलकी फरमान सुनाया गया है इसके विरोध में रणनीति बनाई जाएगी।
इस महा पंचायत में जिला नैनीताल की सभी 25 नगर इकाइयों के प्रतिनिधि आगे की रणनीति तैयार करेंगे, व्यापारियों को किसी भी कीमत में उजड़ने नहीं दिया जायेगा, जिसके लिए व्यापारी समाज वृहद आंदोलन की रणनीति बना रहा है, जो व्यापारी 50 सालों से अपनी आजीविका चला रहे है उन्हें यूँ ही हटाने का तुगलकी फरमान व्यापारी समाज किसी भी तरह सहन नहीं करेगा।इसी लड़ाई को लड़ने के लिए 28 अगस्त को सोमवार को प्रातः 11 बजे भीमताल के रामलीला मैदान में महापंचायत का ऐलान किया गया है।उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।
व्यापार प्रतिनिधित्व के पदाधिकारियों ने आज पत्रकारों के सामने रुपरेखा प्रस्तुत की। सभी पीड़ित व्यापारियों से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाह्न किया गया है।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि यदि व्यापारियों को उजाड़ गया तो पहले नैनीताल जिला बंद करवाया जायेगा और फिर भी सरकार नहीं चेती तो पूरे उत्तराखंड बंद का आवाहन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष से अनुरोध किया जायेगा।युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा कि युवाओं की टीम जिला नेतृत्व के आवाहन पर आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है,महिला प्रकोष्ठ जिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी,जिला महामंत्री उर्वशी बोरा ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों को उजड़ने का आदेश निरस्त नहीं किया तो महिलाओं को भी रोड़ पर संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा, और महिला प्रकोष्ठ हर संघर्ष के लिए तैयार है,प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल,युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा,ग्रामीण इकाई मुखानी कुसुम खेड़ा अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रभारी पवन जोशी, देवलचोड़ अध्यक्ष प्रफुल्ल पांडे, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि जिला संगठन के द्वारा इस लड़ाई में जो आदेश मिलेगा उसका पूर्णतया पालन किया जाएगा। भीमताल के नगर अध्यक्ष सौरभ रौतेला के साथ उनकी पूरी टीम को इस महापंचायत की तैयारियों के जिले जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता जने निर्देश दे दिए है।