जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
रेलवे भूमि प्रकरण मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचे उवैस राजा….

हल्द्वानी- हल्द्वानी के वनभूलपुरा स्थित रेलवे भूमि प्रकरण मामले में वनभूलपुरा संघर्ष समिती के संयोजन उवैस राजा ने मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर माननीय मुख्यमंत्री से रेलवे के द्वारा हटाई जा रही बस्ती को लेकर पूरी जानकारी दी और उवैस राजा ने माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले में संज्ञान ले कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले से जनता बहुत परेशान है जनता हमेशा आपकी आभारी रहेगी।
आपको बता दें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ये मामला बड़ी गंभीरता से सुना। वही उवैस राजा ने कहा कि मै जिस भी लायक हूँ हमेशा अपनी आवाम के साथ खड़ा हूं। वनभूलपुरा से मेरा परिवार मेरे जज़्बात जुड़े है। सीएम आवास माननीय मुख्यमंत्री जी को मैने रेलवे के मामले में पूरी जानकारी दी।
और मेरे द्वारा विनम्र अनुरोध किया गया कि आप इस मामले में संज्ञान ले लोग बहुत परेशान है। रेलवे ने कोर्ट को गुमराह किया है। जनता हमेशा आपकी आभारी रहेगी। सीएम साहब ने ये मामला बड़ी गंभीरता से सुना। वनभूलपुरा संघर्ष समिति हमेशा आपके सुख दुख में साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी। इंशा अल्लाह…
