


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। कालाढूंगी विधानसभा के गैबुआ में क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा पितांबर तिवारी के( दा बंबू कैफे रेस्टोरेंट) का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा विपिन कांडपाल ,धर्म दत्त सती, ग्राम प्रधान माया गोस्वामी, हेम पाठक, मोहन चंद तिवारी ,अशोक पढ़लिया, गोपाल बिष्ट ,लीलाधर पांडे ,किशन भाटिया, देवेंद्र कुमार, नरेंद्र बिष्ट, विक्की कलेर ,विनोद कांडपाल, धीरेंद्र मासीवाल ,मौलिक कांडपाल आदि लोग मौजूद रहे वह माननीय विधायक बंशीधर भगत जी की इसी शालीनता को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

