


रुद्रपुर – कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को कुष्ठ रोग पर प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सुन्नपन के साथ लाल दाग, चकत्ते आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। कुष्ठ रोग साध्य है।


इसका निवारण हो सकता है।बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ. शर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग के निवारण के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एमडीटी दवा निशुल्क उपलब्ध है।मुख्य प्रशिक्षक मेडिकल कॉलेज की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. फरहीन खान ने चर्म रोगों के लक्षण, कुष्ठ रोग के लक्षण व उनसे बचाव के तरीके बताए। साथ ही नर्सिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। वहां जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. डीपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह, डॉ. – राजेश आर्या, डीएससी डॉ. रविंद्र पाल सिंह आदि थे।
