रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
मेयर जोगेंद्र रौतेला और दीपक चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया बैठक का शुभारंभ
कोटाबाग। शनिवार को सहकार भारती उत्तराखंड प्रदेश की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन प्रसार केंद्र बागजाला गोलापार , हल्द्वानी में किया जा रहा है। 13 मई को कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन सहकार भारती उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी श्री दीपक चौरसिया ,प्रदेश अध्यक्ष माननीय रमेश सिंह चंदेल एवम हल्द्वानी महानगर के मेयर श्री जोगेंद्र सिंह रौतेला ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेश प्रभारी दीपक चौरीसिया ने सहकार भारती संगठन क्या है ,किस क्षेत्र में काम कर रहा है,,क्यों सहकार भारती के गठन करने की आवश्यकता हुई,,जैसे मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।महापौर श्री रौतेला ने अपने लंबे राजनैतिक कार्यकाल में जनता के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के साथ साथ सहकारिता क्षेत्र पर भी प्रकाश डाला, प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंदेल द्वारा मुख्य अथितियो का पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। विभिन्न जिलों से सभी पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों का अभिनंदन नैनीताल जिले की जिलाध्यक्ष मीना बिष्ट द्वारा किया गया, द्वितीय सत्र में एफ. पी. ओ. के निर्माण विषय पर श्री शशि रावत ने अपने विचार रखे, बैठक में 9 जिलों का प्रतिभाग हुआ।।।।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सांडिल्य ,प्रदेश मंत्री विवेक शर्मा,प्रदेश संपर्क प्रमुख राजेश वर्मा ,प्रदेश सह संगठन प्रमुख मुकेश नेगी,प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमति बाला शर्मा ,बैठक के आयोजक एवम जिला सह प्रभारी एवम जिला महामंत्री श्री अनुराग पांडेय,मनोज पंत,मुकेश वर्मा,भारत राठी, जीवन मेहरा, जानकी पंत, जानकी खनायत, शोभा गोस्वामी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।