लालकुआं। नगर के पुराने बुध बाजार प्रांगण में जामा मस्जिद के समीप पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामबाबू मिश्रा द्वारा सद्भाव रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा भी मौजूद रहे। इस मौके पर तमाम मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विदित रहे कि इस्लाम में पवित्र महीने के तौर पर रमजान को जाना जाता है जिसमे मुस्लिम समाज के लोग कठिन रोजा रखते हैं। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सद्भाव रोजा इफ्तार कार्यक्रम कार्यक्रम रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में कोरोना काल के चलते रोजा इफ्तार कार्यक्रम उन्होंने नहीं करा पाया था मगर हालात सामान्य होने पर इस बार पुनः उन्होंने सद्भाव रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों व रोजेदारों ने हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों को पवित्र रमजान की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनीस अहमद, नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गुरुदयाल मेहरा, वरिष्ठ समाजसेवी रामसागर यादव, अनूप भाटिया, सभासद दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष मीना रावत, गामा गुर्जर सहित तमाम मुस्लिम समाज रोजेदार एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे।