रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र से एक युवक को अवैध इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और नगर एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 25 अगस्त को चेकिंग अभियान के दौरान सिकंदर पुत्र साबिर (निवासी चैनल गेट, इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 35 वर्ष) को गौला पार्किंग में खड़े वाहनों की आड़ में नशीले इंजेक्शन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 इंजेक्शन बुप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड-02 एमएल और 12 इंजेक्शन फेनिरामाइन मैलिएट (एवीआईएल)-10 एमएल बरामद किए, जिनकी कुल संख्या 22 निकली। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

