महुआखेड़ा गंज नगरपालिका परिषद के समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन ने सभी समस्त वार्ड वासियों एवम् सभी सभासद गणों ओर क्षेत्रवासियों को ईद उल अज्हा की मुबारकबाद दी ओर उन्होंने कहा हम सभी लोग यहां आपसी भाईचारे से रहते हैं यहां हम सभी क्षेत्रवासी मिलकर ही ईद उल अज्हा का मिलकर बनाते हैं ईद उल अज्हा का त्यौहार खुशी का त्यौहार है हम सब मिलकर बनाते हैं ओर मनाते रहेंगे हाजी अब्दुल हसन नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा के एक ऐसे एकमात्र समाजसेवी है जो हर एक समस्या का समाधान निकालते हैं और बह जिस काबिल भी होते हैं लोगों की मदद करते हैं बह कहते हैं ये सब मेरे क्षेत्र की सम्मानित क्षेत्रवासियों की दुआओं से में आगे बढ़ रहा हूं आप सब मेरी हिम्मत हो हम सभी ईद उल अज्हा का त्यौहार मिलकर ही मनाऐगे ओर हम सब क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र की अमनचैन की दुआ करते रहेंगे ।आप सभी सम्मानित महुआखेड़ा ग़ज के सभी सम्मानित बुजुर्गों ओर युवाओं को प्यारे बच्चों ओर मां बहनों को हाजी अब्दुल हसन की तरफ से ईद उल अज्हा मुबारक हो

