


जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल हल्द्वानी ( डी. के टावर) चंद्रिका होटल एवं वेज रेस्टोरेंट रेलवे बाजार के नए निर्मित होटल पर आज समाजसेवी हेमंत गोनिया व शहर के व्यापारी आशीष शर्मा जी ने आज होटल पर भोज किया


शुद्ध ताजा शाकाहारी भोजन ₹99रूपए थाल में खाना जिसमें 4 रोटी मिक्स सब्जी चावल दाल वह पनीर सलाद ,रायता दिया जा रहा है₹79रूपए थाल में खाना जिसमें 4 रोटी सब्जी चावल दाल वह सलाद,रायता दिया जा रहा है

होटल में कई तरह के चाइनीस फूड भी उपलब्ध है यह सब होटल के मालिक पूर्व पार्षद हितेश पांडे जी द्वारा जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है होटल में रात्रि विश्राम के लिए भी उचित दरों पर कमरे भी उपलब्ध है हितेश पांडे समाजसेवी हेमंत गोनिया के समाजसेवी मित्र हैं और हर समय कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हित पर कार्य करते रहते हैं

और गरीब बेसहारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आप भी एक बार इनके होटल में पहुंचकर उन्हें सेवा का अवसर दें और लोगों को भी प्रेरित करें होटल में भोजन करने के लिए इनके होटल के भोजन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है
