जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
सोमवार को समाजसेवी संगठन के हेमंत गोनिया द्वारा एक व्हीलचेयर मीना देवी वाइफ ऑफ दीपक मेहरा को दान की क्योंकि मीना देवी अपने घर चोरगलिया में छत से गिर गई थी जिससे उनकी दोनों टांगे फैक्चर हो गई उनकी हालत को देखते हुए उन्हें यह व्हीलचेयर दान की गई समाज सेवी संगठन गरीब बेसहारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है और समय-समय पर दिव्यांगों को इस तरह के दिव्यांग यंत्र भी दान करता रहता है संगठन के पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं बस यह सब लोगों के सहयोग से मेहनत व ईमानदारी से होता है