जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
गुरुवार को समाजसेवी हेमंत गोनिया उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी पूर्व सैनिक डॉग मास्टर चंद्रशेखर जोशी हल्द्वानी दिशा साhमाजिक संगठन हल्द्वानी मुक्तिधाम समिति हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस थाना हल्द्वानी के सहयोग से समस्त दाह संस्कार का समान देकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार चित्र शीला घाट टनकपुर रोड हल्द्वानी पर दाह संस्कार किया गया गया लावारिस मरीज उम्र 38 साल हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पार्किंग पर मृत पड़ा हुआ बनभूलपुरा थाना पुलिस ने लावारिस पुरुष को सुशीला तिवारी अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पर शिनाख्त के लिए 3 दिन तक रखा था पुलिस द्वारा उसके परिजनों को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिल पाए समाजसेवियों ने 4 माह सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर माह में अब तक आज 27 लावारिस मरीज का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया है आप भी समाज हित पर इस तरह गरीबों बेसहारों, लावारिस की मदद कर सकते हैं मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं यही कर्तव्य है और यही संकल्प लिया है

