


रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

मंगलवार को सुबह 6:30 बजे हल्द्वानी गौलापार खेड़ा चौराहे पर पिछले 6 दिनों से एक लावारिस व्यक्ति नाम रविंद्र उम्र 40 साल निवासी बरेली का बता रहा था वह मानसिक रूप से भी कमजोर है बोल पाने में असमर्थ था वह मजदूरी करने आया था वह बस से उतर रहा था बस चल दी इसके पैर पर चोट लग गई चोट लगने के कारण उसके पैर में घाव हो गया वह रोड किनारे पड़ा हुआ था उसे कोई देखने वाला नहीं किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई वहीं पर पुलिस चौकी है पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने भी उसे अस्पताल भर्ती कराने की जहमत नहीं उठाई सभी लोग उसे देख रहे थे लेकिन मदद नहीं कर रहे थे


यह देख वहां के स्थानीय निवासी समाजसेवी अतुल बिष्ट ने इस बारे में समाजसेवी हेमंत गोनिया को अवगत कराया और हेमंत गोनिया मौके पर पहुंचे अतुल बिष्ट के सहयोग से हेमंत गोनिया द्वारा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया 108 को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने व्यस्त बताया वहां पर कई कार वालों और टेंपो वाले से कहा अस्पताल ले जाने के लिए लेकिन कोई नहीं ले गया उसे स्कूटी पर बैठा कर अतुल बिष्ट हेमंत गोनिया अस्पताल पहुंचाया उसकी सभी जांच की गई दो बार एक्सरे किए गए पांव में मरहम पट्टी की गई बहुत सारे इंजेक्शन लगाए गए प्रधानाचार्य सुशीला तिवारी अरुण जोशी जी द्वारा सभी इलाज निशुल्क किया गया मरीज को बड़ा आराम मिला उसके पैर भी सूजे हुए हैं

अस्पताल प्रशासन उसे भर्ती कर रहा था लेकिन वह नहीं माना उसने हंगामा कर दिया मुश्किल से उसे मनाया गया उसी भोजन कराया गया वह भूखा था वह बोला मुझे जहां से आप लाए हो वही छोड़ दो पर उसे पुनः खेड़े चौराहे पर छोड़ दिया गया और इसकी सूचना चौकी खेड़ा चौराहे को दे दी गई है वह मानसिक रूप से भी कमजोर है जो भी उसकी मदद करना चाहता है वह खेड़ा चौराहे पहुंचकर उसकी मदद कर सकता है कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें
