ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

भीमताल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा मैं प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया जी अध्यापक ललितमोहन तिवारी कपिल तीलारा दीपक शर्मा प्रमोद कुमार त्रिपाठी दीप्ति दीगारी ध्यान सिंह नेगी ने माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र देकर हेमंत सिंह गोनीया अतुल बिष्ट लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी अधिशासी अभियंता अशोक कटारिया जी अधिशासी अभियंता डीडी पागती प्रदीप तिवारी मोहन शर्मा मयंक शर्मा अमित रस्तोगी को सम्मानित किया क्योंकि इन सभी लोगों ने खेल महाकुंभ में 450 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के लिए भोजन पानी चॉकलेट बिस्कुट और मिठाई की निशुल्क व्यवस्था की गई थी संकुल के सभी प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने इनके निस्वार्थ भाव के कार्यों की प्रशंसा की और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की समाजसेवी ने इस विद्यालय में 8 लाख रुपए का सामान दान किया है और क्षेत्र की सभी खेल महाकुंभ मैं योगदान रहता है
