रिपोर्टर- समी आलम
हल्द्वानी के कमलवागांजा में बीते रोज हुई घटना के बाद समाजवादी पार्टी के शिष्टमंडल ने आज एसपी सिटी से मुलाकात कर समुदाय विशेष को टारगेट करने की बात कही है। सपा के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि पिछले दिनों कमलवागांजा में पशु क्रूरता संबंधित घटना हुई थी और वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। लेकिन उसके बाद कल जिस तरह से कमलवागांजा में समुदाय विशेष की दुकानों को बंद कराकर किरायेदारों को हटाए जाने की घटना हुई है वह बेहद गलत है


उन्होंने एसपी सिटी से मिलकर शहर में कानून व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की है उनका कहना है कि कुछ लोग शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। वही एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा की शहर में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी प्रकार की घटना में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है

साथ ही यदि किसी भी पक्ष से तहरीर आती है तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में कानून व्यवस्था बेहतर हो यही पुलिस का प्रयास है।
