रिपोर्टर समी आलम

हल्द्वानी-राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित अंतर्मेडिकल कॉलेज सांस्कृति महोत्सव तरंग’ में छात्रों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। एक दिवसीय कार्यक्रम में राज्य के चार मेडिकल कॉलेज के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं और इन सब के बीच तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।


नाट्य,संगीत और नृत्य से ओतप्रोत सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकारों को लेकर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा देहरादून, ऋषिकेष और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के बीच आयोजित इस कार्यक्रम का पहली बार आयोजन किया जा रहा है और छात्रों में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिला। आप भी देखिए कार्यक्रमों की एक झलक और कार्यक्रम को लेकर क्या बोले छात्र आप भी सुनिए….
