रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – हल्द्वानी में आज बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर सर्वे किया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की अतिक्रमण वाली जमीन पर डोर-डोर सर्वे कार्य शुरू किया जायेगा। बनभूलपुरा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है पिछले दिनों कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रेलवे से पूछा था कि उसे तत्काल में कितनी जमीन की जरूरत है और साथ ही साथ कोर्ट ने राज्य सरकार को अतिक्रमण वाली भूमि पर वर्षों से बसे लोगों को पुनर्वास संबंधित निर्देश भी दिए थे जिसके चलते आज बनभूपुरा क्षेत्र में सर्वे का कार्य किया जाएगा जिसमें आज 6 टीम में सर्वे करेंगे वही नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि, आज रेलवे की भूमिका बनभूलपुरा में सर्वे किया जाएगा इसके लिए स्थानीय पुलिस आरपीएफ की एक बटालियन सुरक्षा की दृष्टि से बुलाई गई है सर्वे पूरा होने के बाद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को पेश की जाएगी हम आपको बता दें कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण होने के बाद हाई कोर्ट ने उसे खाली करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद बनभूलपुरा के लोगों के द्वारा कई यशिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में , बनभूलपुरा और रेलवे की जमीन का मामला चल रहा है

