


रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलादूंगा भीमताल में शिक्षक दिवस मनाया गया और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया जी ने प्रकाश डाला इस अवसर पर हेमंत गोनिया ललित मोहन तिवारी जी ने 100 बच्चों को बिस्किट चॉकलेट वितरित किए


इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत कुमार कपिल कुमार तिलारा ललित मोहन तिवारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी भवन सूठा दीप्ती दीगारी ध्यान सिंह नेगी विक्रम कुमार आदि लोग मौजूद रहे हेमंत गौनिया द्वारा इस विद्यालय को गोद लिया गया है इस पर संपूर्ण कार्य होने के बाद यही कार्य और विद्यालयों पर भी लगातार किए जा रहे हैं

अब तक 10 लख रुपए के काम हो चुके जिसमें दरवाजा चैनल कमरे की दीवार रंगाई पुताई पानी की टंकियां कुर्सी इमेज पंख हीटर डस्टबिन विद्यालय के लिए पर्दे लाउडस्पीकर नल फिटिंग टुल्लू पंप 26 जनवरी 15 अगस्त खेल महाकुंभ में संपूर्ण लोगों का भजन वह सभी व्यवस्था की जाती है हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं यह सब लोगों के सहयोग से मिलजुल कर ईमानदारी से कार्य होता है
