जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज में क्षेत्र के नाम रोशन करने बाले युवा लड़के एवम् लड़कियों को चेयरमैन नसिमा बेगम और चेयरमैन पति हाजी अब्दुल हसन ने सभी को सम्मानित करने का काम किया और क्षेत्र के सम्मानित लोगों का भी सम्मान भी किया गणतंत्र दिवस के अवसर पर काफी संख्या में महुआखेड़ा ग़ज के बुजुर्ग और युवा लोग भी मौजूद रहे क्षेत्र के सम्मानित सभासद गण और क्षेत्र के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे इस अवसर पर नसिमा बेगम चेयरमेन चेयरमैन पति हाजी अब्दुल हसन वसीम भाई विजयपाल सिंह जाटव रिजवान अंसारी दिनेश कुमार नेता जी पियूष अग्रवाल अकरम नेता जी हिमांशु पाण्डेय इमाम अंसारी इशहाक अहमद जुम्मा ठेकेदार आरिफ भाई मौजूद रहे ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज ने ओर धौषड़ाऐ की

