रिपोर्टर-समी आलम
शहर के तमाम वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब होने और नई लाइटें न लगाए जाने से पार्षदों ने आज निगम परिसर में धरना दे दिया। पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की इस बीच नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से उनकी तीखी बहस भी हुई। पार्षदों ने उन्हें तांत्रिक और जादूगर की भी उपाधि भी दे डाली और कहा कि चिकनी चुपड़ी बातें कर मेयर और आयुक्त जनता को छल रहे हैं।
आरोप लगाया कि बंद कमरे में चार लोगों के साथ मोमोचाऊमीन खाते हुए बैठक कर पूरे शहर की स्थिति का आंकलन कर लिया जाता है और कार्यदायी संस्था से काम का स्तर जाने बगैर उसके तमाम बिल पास किर दिए जा रहे हैं। जिसके पीछे अधिकारियों को कार्यदायी संस्था की ओर से मोटा कमीशन दिए जाने की बात कही। वहीं नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि पार्षदों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं
किसी प्रकार का कोई कमीशन का खेल नहीं चल रहा है बकायदा निगम की ओर से संस्था पर ढाई लाख का जुर्माना डाला गया है। लाइटों की गुणवत्ता को लेकर टीम मुआयना कर रिपार्ट दे रही है पुरानी लाइटों को ठीक कराने और नई लाइटों को जल्द से जल्द लगवाए जाने के लिए कहा गया है नहीं तो कार्यदायी संस्था पर और जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उससे काम भी छीना जा सकता है।