रिपोर्टर समी आलम
लड़ाई अभी अधूरी है सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद जिसने सच का साथ दिया पूरी बनभूलपुरा की आवाम से गुजारिश है की आप लोग खाली स्टे को अपनी जीत न मानो लगातार रोज़ इसी तरह दुआ करो।
ताकि आगे की ओर लड़ाई में भी पूरी तरह से जीत मिल सके। इस बार स्थाई समाधान चाहीए बनभूलपुरा का मालिकाना हक चाहिए। सबने इस काम में अपना पूरा सहयोग दिया है। इसलिए सबका दिल से शुक्रिया करना चाहूंगा।
ओर सरकार से यही बोलना चाहूंगा की आप इंसानियत के नाते गरीब जनता का साथ दे। भेदभाव की राजनीति वोटो की राजनीति पर अपना ध्यान न दे।
सरकार का जो नारा है
सबका साथ सबका विकास उस पर काम होना चाहीए।

