


रिपोर्टर समी आलम

फरियादियों ने पुलिस टीम का मुँह मीठा कर किया खुशी का इजहार श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा फरियादियों के खोये हुये मोबाइल फोन को बरामद करने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईलों को बरामद करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


श्री प्रकाश चंद एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के निर्देशन में तथा श्री सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी,श्री हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर, म0कानि0 पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी से जून तक IMEI नम्बरों को प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री संजीत राठौड के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त खोये मोबाइलों का IMEI का प्रचलन में होना पाया गया,

उक्त मोबाईलों को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल- 269 मोबाइल फोन, मोबाईल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये।विभिन्न कम्पनियों के 269 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 46,35000 रुपये हैं।

बरामद मोबाईलों का विवरण-1- सैमसंग 46 11500002- वीवो 43 7310003- रेडमी 32 3520004- ओप्पो 42 7560005- वन प्लस 12 3000006- रियलमी/नारजो 44 6600007- आई फोन 04 1500008- पोको 12 1320009- एमआई 09 7200010- शोओमी 02 3800011- मोटो 04 8000012- आईटेल 04 4600013- टेक्नो 04 3600014- इन्फिनिक्स 03 3000015- नोकिया 02 3000016- आईक्यू 01 1000017- लावा 03 5000018- ऑनर 02 12000कुल- 269 मोबाईल, कीमत- 46,35000 रूपये
