रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
नैनीताल। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मैदानी इलाकों में बारिश से जहाँ जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है तो वहीं पहाड़ में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ने लगी है और बारिश के कहर से आम जन जीवन पर भी असर देखने को मिल रहा है।
बात अगर नैनीताल की करें तो यहाँ देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं तो स्कूली बच्चों को आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नैनीताल में हो रही जबरदस्त बारिश के चलते यहाँ की प्रमुख सड़कों में सुमार राजभवन रोड में भी भूस्खलन हुआ है और सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटने से खतरा भी बढ़ गया है इसके अलावा लोगों के घरों में पानी घुसने की भी खबरें आ रही है।