


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी में मुस्लिम समाज का रमजानुल मुबारक का महीना जुमेरात से शुरू हुआ। जुमे को पहला रोजा था। शाम करीब 5 बजे से बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। रोजा इफ्तारी की सामग्री खरीदने के लिए लोग बाजार की ओर निकले। शहर के आठ नंबर, लाइन नंबर 17, उत्तर नगर, छोटी रोड इन्द्रानगर में फल, फ्रूट, खजला फैनी मेवे की दुकानें सजी। जहां खरीदारों की भीड़ नजर आई। बाजारों में सबसे ज्यादा मांग फल, खजूर और लच्छे की रही। तरह-तरह की कचरी भी दुकानों में खूब बिक रही हैं। लोग सहरी और इफ्तार के लिए पकवान बनाने का सामान खरीद रहे हैं।
इधर उलेमा ने रोजों का एहतमाम करने की हिदायत दी। कहा दिखावे की बजाए अल्लाह को राजी करने के लिए इबादत करें। मौलाना फिरासत अली ने बताया कि रोजा सिर्फ भूखे प्यासे रहने का नाम नहीं है। रोजा आंख, हाथ, पैर, दिल, मुंह सभी का होता है ताकि रोजा रखने वाला इंसान हमेशा बुराई से तौबा करता रहे और बुराइयों से बचता रहे। जो इन बुराइयों से खुद को नहीं रोक पाए तो उसका रोजा कोई काम का नहीं।

