रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी- जैसे-जैसे स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट पाने के लिए लोगों से विकास कार्यों का वादा कर रहे हैं और लोग भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वार्ड 24 की बात करें तो वार्ड वासियों ने विकास कार्यों की सराहना की। वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय प्रत्याशी लईक कुरैशी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से काफी आगे चल रहे हैं जबकि वार्ड के युवाओं समेत मतदाताओं ने भी उनका खुले दिल से स्वागत किया और उन्हें प्यार दिया और जिताने का भरोसा दिलाया। आपको बता दें कि लईक कुरैशी एक युवा प्रत्याशी हैं और बिना किसी लालच के युवाओं ने लईक कुरैशी को पार्षद बनाने का संकल्प लिया है। आपको बता दें कि लईक कुरैशी एक निवर्तमान पार्षद भी हैं और लईक कुरैशी द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग काफी खुश हैं। युवा उनके अभियान को मजबूती दे रहे हैं, युवा चेहरा लईक कुरैशी के अनुसार वे इस वार्ड से अब तक प्रथम स्थान पर हैं, एक सर्वे के अनुसार लईक कुरैशी को युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से काफी सराहना मिल रही है, आपको बता दें कि लईक कुरैशी ने पूरे वार्ड में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है और आम मतदाताओं के जरिए उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, लईक कुरैशी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके परिवार का सभी धर्मों के लोगों से खास रिश्ता है, युवाओं का जोश देखकर लईक कुरैशी अपना जनसंपर्क एक्सप्रेस चला रहे हैं, लेकिन यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

