ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
नैनीताल धारी में भोपाल सिंह रैकवाल पुत्र स्वर्गीय सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट चुरीगाढ़ तहसील धारी नैनीताल ने अपनी माता कमला देवी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।
गुमशुदगी के संबंध में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जसवीर सिंह के अथक प्रयास एवम् सर्विलांस की सहायता से गुमशुदा कमला देवी को सकुशल बरामद कर आज दिनांक 07 अगस्त 2022 को उक्त के पुत्र भोपाल सिंह रैकवाल के सुपुर्द किया गया।