रिपोर्टर समी आलम

ऑनलाइन गेम खिलाने वाले की तादाद ज्यादा बढ़ती जा रही है और यह साफ-साफ बोल रहे हैं कि इनका साथ सब दे रहे हैं और यह लोगों के साथ बहुत फ्रॉड कर रहे हैं अगर ऐसा चलता रहा तो फिर क्या होगा ऑनलाइन जो गेम खिलाते हैं मैच इनके खिलाफ कमिश्नर दीपक रावत जी से रिक्वेस्ट है कि आप इन लोगों के ऊपर भी नजर रखें यह बहुत जोरो शोरो से काम कर रहे हैं इनके कुछ नंबर हमारे हमे किसी अननोन नंबर ने शिकायत करी है और इनके नंबर उपलब्ध कराएं प्रशासन और शासन दोनों को इसमें लेना संज्ञान लेना चाहिए

