


रिपोर्टर-ज़किर अंसारी हल्द्वानी

महुआखेड़ा गंज मंडल के हेमपुर इस्माइल पर 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत धामी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच में रखा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता रा राजेश कुमार जी ने कहा पुष्कर धामी सोच दूरगामी ने जनता के बीच वाक्य “विकल्प रहित संकल्प” को आत्मसात कर प्रदेश में नई कार्य संस्कृति की ओर कदम बढ़ाया है जिसका जनता को सीधे लाभ मिला है 60 साला पेंशन दोनों जनों के लिए 1200 सौ से बढ़ाकर 1500 कर दी, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% से अधिक आरक्षण हो, अंत्योदय परिवारों को वर्ष में 3 सिलेंडर निशुल्क हो, देश का सख्त नकल विरोधी कानून हो,1202 मोबाइल टावर स्वीकृत हो, केदारनाथ व हेमकुंड रोपवे का शिलान्यास,जबरन और प्रलोभन से धर्मांतरण पर रोक के लिए सख्त कानून हो, समान नागरिकता संहिता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हो, राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण हो, वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक जिला दो उत्पाद योजना हो, टेलीमेडिसिन के लिए 400 प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चार मेडिकल कॉलेज से जोड़ा गया हो, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में सब्सिडी बढ़ाकर 40% की हो, नई पर्यटन नीति में स्वरोजगार को बढ़ावा कुछ गतिविधियों के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी हो,ऐसी अनेकों योजनाएं राज्य में चल रही है इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, वार्ड सभासद एलम सिंह, महामंत्री तेज बहादुर गुप्ता, प्रीतम सिंह कुलवंत चड्डा योगेश पाल प्रशांत कुमार अमित चौहान,मोनू वर्मा, देवराज सिंह, सूबेदार डीएस नेगी, हेमेंद्र गंगवार ,राजीव चौहान प्रितपाल बक्शी ,संदीप प्रसाद प्रेमलता, राजबाला, प्रतिमा देवी सुनीता देवी, गीता देवी,सूरज कुमार, पुष्पा देवी, मलखान सिंह ,राम सिंह हरद्वारी, विपिन कुमार ,केशव, कमल सैनी, आदि ग्रामीण मौजूद थे

