रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
रामपुर रोड हल्द्वानी निकट दैनिक जागरण के पास दुकानदारों ने सामाजिक कार्यकर्ता को फोन करके जन समस्या बताई उन्होंने बताया 6 महीने से ज्यादा हो गया यहाँ पीने का पानी लोगों के घरों में ना जाकर व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत को वहां के दुकानदारों ने फोन पर समस्या बताई। सामाजिक संगठन ने मौके पर पहुंचकर उसका वीडियो बनाकर जल संस्थान के अधिकारियों से भी बात की है। सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने रामपुर रोड जल संस्थान रामपुर रोड हल्द्वानी के इंचार्ज से बात की उन्होंने आश्वासन दिया है, इसका समाधान जल्दी करवा दिया जाएगा , जनता की तरफ से सामाजिक संगठन ने जल संस्थान का धन्यवाद किया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बी सी पंत ने जनता से कहा कि कभी भी खुदाई का कार्य होता है, तो उस समय आप लोग आवाज उठाएं और देखें कि आपके घरों की पानी पीने की लाइन ठीक है सारा दोष विभागों में नहीं दिया जा सकता वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने सच के साथ जनता के साथ होने की बात कही