हल्द्वानी – काइड कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल, रानीबाग हल्द्वानी के बच्चों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट हासिल करते हुए नया इतिहास रचा है। 12वी की परीक्षा में सैफ ने 96.7 % और शुभ वाही ने 93.6% शत प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं जानकारी देते हुए।स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल ने बताया कि इस बार भी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस बार की बड़ी उपलब्धि यह रही बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। यह काइड कॉन्वेंट इंटरनेशनल, रानीबाग हल्द्वानी स्कूल के सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों का नतीजा भी आज ही आया है, जिनके द्वारा छात्रों पर किये सार्थक प्रयासों के लिए सभी स्कूल की शिक्षकों का भी आभार जिनके द्वारा छात्र और विद्यालय नित नया अध्याय लिख रहा है।