रिपोर्टर – समी आलम
नैनीताल हाई कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी को हुए कांड में 50 आरोपियों को जमानत दे दी है। यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब इलाके में हिंसा और तनाव का माहौल बन गया था। कोर्ट के इस फैसले से स्थानीय लोगों में राहत की सांस ली है।अदालत ने सभी पक्षों को सुना नैनीताल हाई कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनीं और उसके बाद 50 आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, उन्हें जमानत देने का निर्णय लिया गया है।जमानत पाने वालों में कौन शामिल?जमानत पाने वालों की लिस्ट में मुख्य तौर पर वे लोग शामिल हैं जो 8 फरवरी की घटना के दौरान गिरफ्तार किए गए थे। इन लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे, जिनमें हिंसा, आगजनी, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल थे।