रुद्रपुर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में अधिभार का परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार की रिश्वत लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी विजिलेंस के हत्थे चढ़ गये। मंगलवार को दोपहर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
उनके काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर ९ हल्द्वानी को इस संबंध में शिकायत मिली थी।शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी खटीमा में स्थित देशी मदिरा की दुकान के पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10,21,417 रूपये का माल लेने के एवज में जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा द्वारा अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है।
इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने जिला आबकारी अधिकारी, ऊधम सिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा को शिकायतकर्ता से सत्तर हजार रूपये रूपये रिश्वत लेते हुयेउनके कार्यालय से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगर पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।