इस बार फिर दम खम से लड़ेंगे हाजी अब्दुल हसन नगरपालिका परिषद का चुनाव सादगी और भाईचारे की मिसाल हाजी अब्दुल हसन की पत्नी कांग्रेस से नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज में चेयरमैन हैं हाजी अब्दुल हसन महुआखेड़ा ग़ज की जनता में अच्छी मजबूत स्थिति में है बाजपुर विधानसभा के विधायक यशपाल आर्य के करीबी हैं आये दिन गरीब मजलूमों ओर हर जाति के गरीब परिवारों की जिस काबिल भी है मदद करते रहते हैं हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल बन चुके हाजी अब्दुल हसन गरीब परिवार की बेटियों के परिवार की जिस काबिल भी है मदद करते रहते हैं इस बार हाजी अब्दुल हसन का कांग्रेस का पंजा भारी होता दिख रहा है आज भी उनके निवास पर जो भी जाता है वह खाली हाथ नहीं लोटता है हाजी अब्दुल हसन की पत्नी क्षेत्र में लगातार बुजुर्गो ओर महिलाओं से जाकर मिलती रहती है और जो भी काम होता है उसी बखूबी जिम्मेदारी से निभाती है अब ये देखना है इस बार नगरपालिका परिषद के चुनाव में बाजी कोन मारता है इस बार फिर से हर पार्टी के प्रत्याशी दम खम से लड़ रहे हैं इस बार मुकाबला जोर दार होगा । देखना है जीत का सेहरा किस की सिर बाजेगा क्षेत्र में समाज सेवी के तौर पर अच्छी पहचान बना चुके हाजी अब्दुल हसन केसी भी क्षेत्र की समस्या हो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करते हैं इसे पूरा किया जाए