रिपोर्टर – समी आलम
जिलाधिकारी महोदया द्वार दिए गए निर्देशो के क्रम में ककोड़ ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया है | जिसमे नए आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने, त्रुटि सुधार कराने बुजुर्गों, व महिलाएं द्वारा बड़ी संख्या में शिविर स्थल पर पहुंचे एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त किया गया । शिविर में यू०आ०ई०डी०ए०आई० के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आधार संबंधी बायोमेट्रिक मिस मैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन प्रकरण के निराकरण एवं बुजुर्गों के नए आधार कार्ड बनाए गए। शिविर स्थल मे आधार कार्ड बनवाये जाने के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। जनपद के दूरवर्ती क्षेत्रों में आमजनमानस तक योजनाओं का लाभ पहुंचे सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त जो दिव्यांगजन व बुजुर्ग लोग शारीरिक रूप से अक्षम है उनके लिए जिला प्रशासन की आधार टीम द्वारा* समय-समय पर उनके घर जाकर भी आधार पंजीकरण/संशोधन का कार्य कर रही है | इस सुविधा से उन बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सहायता मिलेगी जो शारीरिक अक्षमता के कारण अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे थे |सम्बंधित dm-nai-ua@nic.in अथवा edmnainital@gmail.com पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवाकर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है |