रिपोर्टर – समी आलम
पर्यटन सीजन के दृष्टिगत बसों की कमी होने के समाचार प्राप्त होने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी द्वारा केएमओयू एवं रोडवेज स्टेशन में पर्वतीय मार्गों को जाने वाली बसों की जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें केएमओयू द्वारा बताया गया कि बड़ी संख्या में यात्रियों के दृष्टिगत अतिरिक्त बसें लगायी जा रही हैं। प्रातः 11:30 बजे तक केएमओयू की विभिन्न मार्गों पर 68 बसें प्रस्थान कर चुकी थी। जबकि 19 बसें रोडवेज की पर्वतीय मार्गों हेतु प्रस्थान कर चुकी थी।
कैंची धाम हेतु बड़ी संख्या यात्रियों के आने के कारण 15 बसें कैची धाम हेतु प्रेषित की गयी। रोडवेज द्वारा भी अतिरिक्त संख्या में नैनीताल एवं अन्य पर्वतीय क्षेत्रों हेतु अपनी सेवाओं को चलाया जा रहा है। एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा सभी पर्वतीय मार्गों पर पर्याप्त संख्या बस चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि आमजन को किसी प्रकार यात्रा में कठिनाई न हो। उल्लेखनीय है कि पर्यटन सीजन के दौरान चारधाम यात्रा में कुमाऊं से भी यात्री वाहन प्रतिवर्ष हरिद्वार एवं ऋषिकेश में जाते हैं, यद्यपि उसी दौरान कुमाऊं में भी पर्यटन सीजन चरम पर होता है।