जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी

नैनीताल हल्द्वानी बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में जमरानी बाघ परियोजना के पास ग्राम सभा डहरा में ग्रामीण क्षेत्र पर रेता बजरी का स्टॉक मानकों के अनुसार नहीं किया गया ग्रामीण परेशान थे


क्योंकि रेता बजरी उड़कर उनके खेतों पर उनके घरों पर आ रहा है और प्रदूषण फैल रहा है खेती-बाड़ी को भी नुकसान हो रहा है यह मानकों के अनुसार भी ठीक नहीं है ग्रामीण क्षेत्र पर रेता बजरी स्टॉक हो ही नहीं सकता नदी किनारे यह भी नियम है

और जिलाधिकारी नैनीताल से हल्द्वानी कैंप कार्यालय में ग्रामीण दीवान सिंह रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन लेकर अपना दुखड़ा लेकर पहुंचे इस पर जिलाधिकारी महोदय ने मौके पर ही एडीएम नैनीताल को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं

डीएम बहुत नाराज थे इस मामले को लेकर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर कर समर्थन किया है जल्द कार्रवाई करके ही दम लेंगे समाजसेवी लोग यही संकल्प लिया है
