


रुद्रपुर – नशे के सौदागरों के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस कहर बनकर टूट रही है और उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक के बाद एक नशा तस्करों को उनके असली ठिकाने पर भेजने का काम कर रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की सटीक रणनीति के तहत पुलिस नशा तस्करों की कमर तोड रही है जनपद ऊधम सिंह नगर में एएनटीएफ और ट्रांजिट कैंप पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 किलो चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपए बताई गई है,बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को पूरा करने में ऊधम सिंह नगर पुलिस अहम भूमिका निभा रही हैं और नशा तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है, नशे के सौदागरों की बुनियादों को खोदने में जुटी पुलिस एक बाद एक नशा तस्करों को उनके असली अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं, पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देश के तहत नशे के सौदागरों को उनके असली ठिकाने पर भेजने का अभियान शुरू कर दिया है,खास कर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से मादक पदार्थों को उत्तराखंड में लाकर खपाने वाले नशा तस्करों को लेकर पूरी सतर्कता से काम कर रही है, उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थों को उत्तराखंड में लाकर यहां की युवा पीढ़ी को नशे की गर्द में धकेलने वाले सौदागरों को पुलिस उन्हीं की भाषा में सबक सिखाने में जुट गई है और इन नशा तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब हासिल कर रही है।

