रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ सभागार में मोटर वाहन मालिक व चालको टैक्सी यूनियन के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया आरटीओ संदीप सैनी ने बताया रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम व अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को एआरटीओ विमल पांडेय ने हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में कैंप लगाकर टैक्सी ड्राइवर चालकों को सुरक्षित ड्राइविग के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई। चालकों से कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएगा। गलत तरीके से ओवरटेकिग या फिर रांग साइड वाहन नहीं चलाकर सुरक्षित गाड़ी चलाएं। एआरटीओ ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने शासन की गाइड लाइन का पालन कर वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया।

