हल्द्वानी उत्तराखंड में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने नशामुक्त अभियान चलाया है। जिसके तहत कुमाऊँ एसटीएफ ने इस साल की अब तक सबसे ज्यादा स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा फरार है।
55 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार कुमाऊँ एसटीएफ और उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने इस साल की अब तक की प्रदेश में सबसे अधिक स्मैक की की बरामद की है।
एसटीएफ और पुलिस ने 55 लाख की स्मैक के साथ एक उत्तरप्रदेश के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने तस्कर से 537 ग्राम स्मैक की बरामद उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया गया कि कुमाऊँ एसटीएफ की टीम और पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को बहेड़ी उत्तरप्रदेश बॉर्डर के नरेली रोड से गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्कर के कब्जे से 537 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

