जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
*अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा मीडिया प्रभारी अंजुम कादरी उत्तराखंड*

अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा भारत, राजस्थान के द्वारा दो दिवसीय आठवां उत्तरैणी कौतिक 2023 का आयोजन 7 व 8 जनवरी को जानकी पैराडाइज, गांधी पथ, बरशाली नगर, जयपुर में किया जा रहा हैं।उत्तरैणी कौतिक मेले मे उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत, दीपा पंत, गौरव पंत, महेश कुमार, गौरव राठी पंत, कृपाल उप्रेती, आशा जोशी एवम नृत्य प्रस्तुति रुद्रवीणा ग्रुप (दिल्ली) के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार कोमल नेगी, सिमरन, देवकी नंदन कांडपाल, ललित मोहन धौलाखंडी व संगीत पर चितकर्स जोशी, अरुण तिवाड़ी, सतीश नेगी, महादेव प्रसाद, चंदन सौंत्याल, गणेश बेरी, मोहन पपनै आदि कलाकार लोक गीतों व लोक नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराएंगे।
अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा भारत, की राष्ट्रीय महासचिव अमिता अधिकारी व राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल ने बताया कि उत्तरैणी कौतिक का आयोजन हम पिछले सात सालों से करते आ रहे हैं। इकाई के सदस्यो द्वारा राजस्थान सरकार से सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी गोविंद वल्लभ मिश्रा को उत्तरैणी कौतिक प्रबंधक बनाया गया है। उन्होंने सेवाकाल के दौरान प्रबंधक के रूप में कई सफल कार्य किए गए है। उत्तरैणी कौतिक का सफल आयोजन के लिए इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रदत्त जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन बिष्ट, हरियाणा प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट ने उत्तरायणी कौतिक की मेन कोर कमेटी के सदस्यो के साथ कार्यक्रम को भव्य आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी मंच दिया जाएगा। इस कौतिक के माध्यम से जयपुर में लघु उत्तराखंड देखने को मिलेगा।
उत्तरैणी कौतिक के प्रबंधक सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी गोविंद वल्लभ मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर ग्रामीण से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ व समाजसेवी सुरेश चन्द्र पांडे अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार कार्यक्रम में मां नंदा देवी की शोभा यात्रा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिस्टर एंड मिसेज उत्तरैणी कौतिक, उत्तराखंड के प्रतिभा सम्मान, वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान, उत्तरैणी कौतिक स्मारिका 2023 का विमोचन, लक्की ड्रा कूपन, खेलकूद प्रतियोगिताएं, मीडिया कर्मियों का सम्मान, काव्य एवम साहित्यिक संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़ी संख्या में उत्तराखंडी लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को सामाजिक तथा सांस्कृतिक संदेशों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा का नगर में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ राम मंदिर राममार्ग से आदि शक्ति मां नंदा देवी की शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। इस दौरान उत्तराखंड के लोग अपनी पारंपरिक उत्तराखंडी वेश भूषा पहनकर मां नंदा के डोले के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य छोलिया नृत्यको के साथ भक्ति संगीत में नाचते गाते हुए कौतिक स्थल तक पहुंचेंगे। उत्तराखंडी लोक कलाकारो के अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे।
वहीं 8 जनवरी को उत्तरैणी कौतिक को भव्यता देने के लिए उत्तराखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत अन्य लोक गायको व रुद्रवीणा ग्रुप दिल्ली की टीम के लोक कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के झोड़ें, चांचरी, छपेली व छोलिया आदि नृत्य होंगे। कौतिक मे उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यंजन बाल मिठाई, गहट, भट्ट, मा की दाल, मंडुआ का आटा, मसाले, पिछोड़ी, गडेरी, नींबू व अन्य उपयोगी सामग्री की स्टाल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग उमेश चंद्र नौटियाल, रमेश सिंह बेलवाल, मनोज लखेड़ा व सुरेंद्र सिंह सजवान का रहेगा।
