रिपोर्ट- मुस्तज़र फारूकी
कालाढूँगी की रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित उत्तरायणी महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश भट्ट और विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। महोत्सव के समापन अवसर पर लोकगायिका दीपा नगरकोटी ने अपने सुंदर व मधुर गीतों से सभी दर्शकों का मन मोहा। दीपा नगरकोटि के साथ साथ स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने भी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करके दर्शकों का शमा बांधे रखा।

