रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – नगर निगम मेयर और पार्षद पद के लिए आज मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज समेत विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। शहरी विकास और मूलभूत सुविधाओं की उम्मीदों के साथ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।मतदाताओं का कहना है कि सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने मतदान में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही, बरसात के दिनों में जलभराव और गैस कनेक्शन जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए वे अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं।इस चुनाव में हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। बीजेपी से गजराज बिष्ट और कांग्रेस से ललित जोशी मेयर पद के लिए आमने-सामने हैं।वहीं, 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए 238 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।शहरी क्षेत्र की सरकार के चुनाव के लिए नागरिकों में उत्साह और जोश साफ नजर आ रहा है।